हशीश की तस्करी में दाे गिरफ्तार, 5 दिन का रिमांड

उज्जवल हिमाचल। जम्मू

जम्मू-कश्मीर पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर हशीश की बड़ी खेप को सुरक्षाबलों से छुपाने क्रिकेट बैट में छुपा कर ला रहे थे। ट्रक में नशे की खेप को आरोपितों ने बैट के बीच एक बोरी में छुपा कर रखा था। वहीं, मादक पदार्थ हशीश की तस्करी के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपितों कबीर हुसैन और साबिर हुसैन दोनों निवासी कालाकोट, राजौरी को टास्क फोर्स के जांच अधिकारी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पूछताछ करने के लिए पांच दिनों की रिमांड पर ले लिया।

टास्क फोर्स के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हशीश की खेप को वे कश्मीर के जिला अनंतनाग से लेकर आए थे। जम्मू में इसी एक व्यक्ति को सौंपने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, इसके लिए जम्मू पहुंचने पर उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना ने बताना था कि हशीश उन्होंने किसे और कहा पर सौंपनी हैं। आरोपित खेप लेकर जम्मू पहुंचते इससे पूर्व टास्क फोर्स के अधिकारियों ने उन्हें जम्मू के नरवाल चौक से गिराफ्तार कर लिया था।

मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए दोनों लोगों ने टास्क फोर्स को जिस स्थान से हशीश लाने की बात बताई हैं, वहां टास्क फोर्स की कश्मीर टीम को रवाना कर दिया गया हैं, ताकि उक्त स्थान से मादक पदार्थों की तस्करी बारे जानकारी जुटा कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

जम्मू में यह खेप किसे सौंपनी थी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दोनों आरोपितों के मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा हैं। काबिलेगौर है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बीते बुधवार को कश्मीर से जम्मू आ रहे एक ट्रक से 11 किलो हशीश को बरामद किया था। दो लोगों को टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था।