डीएवी स्कूल के छात्रों ने मनाया ऑनलाइन विश्व श्रमिक दिवस

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भड़ोली स्कूल ने विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर ऑनलाइन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन घर में रह रहे बच्चों के लिए किया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने थैंकिंग कम्युनिटी हेल्पर्स विषय पर ग्रटिंग कार्ड के जरिए श्रमिक दिवस की महत्ता बताई। यह भी बताया कि श्रमिकों की वजह से हमारे घर बनते हैं, उनके द्वारा उगाया अनाज ही हम तक पहुंचता है। वहीं, छठीं से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ऑक्यूपेशन कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता के जरिए भी विचार व्यक्त किए।

राणा ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए वाॅशिंग हैड गतिविधि के माध्यम से बच्चों में हाथ धोने के महत्व को विकसित करना था। प्रिंसिपल सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि कोई भी निर्माण करना हो तो कर्मचारियों की साझेदारी होनी आवश्यक है। यह हमारे कार्य को साकार करने में योगदान देते हैं। इसलिए श्रमिक दिवस पर इन्हें उनका सम्मान मिलना ही चाहिए।

विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के श्रमिकों को उनके परिश्रम व योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें श्रमिक दिवस की बधाई दी। इन गतिविधियों में स्वातिक, नंदनी, कृतिका, आर्यन, दृष्टि, शगुन, अपूर्वा, शौर्य, यशिका, शायरा, अदिति, शिवांश, बिहान, शिवांश डोगरा, रिया, मन्नत ठाकुर, वंश, पार्थ, आरव, मुस्कान, शौर्यअर्चित, सक्षम व हर्षित सहित अन्य प्रतिभागी रहे।