रेलवे लाइन मामले पर किसानों के साथ डीसी व सीपीएस रामकुमार ने की बैठक

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
एक समान मुआवजा को लेकर रेलवे लाइन का काम रोके किसानों के साथ उपायुक्त मनमोहन शर्मा व सीपीएस रामकुमार ने बैठक की है। बैठक में फैसला लिया गया है कि 16 जनवरी को सीपीएस राम कुमार के नेतृत्व में प्रभावित किसान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेंगे। सीपीएस व डीसी के आश्वासन के बाद किसानों ने अपने आंदोलन चार माह के लिए बंद कर दिया है। अगर चार माह तक इसका फैसला नहीं होता है तो चार माह के बाद दोबारा आंदोलन शुरू कर काम रोक दिया जाएगा। शनिवार से रेलवे दोबारा अपना कार्य शुरू कर देगा।
नंबरदार चरणदास व संडोली पंचायत के पूर्व प्रधान भाग सिंह ने डीसी मनमोहन शर्मा को बताया कि बद्दी के 9 गांव की जमीन रेलवे लाइन में आई है। उस दौरान जमीन के जो ओसत रेट चल रहे थे उसके कहीं कम पैसा किसानों को दिया गया। रेट 24 सौ रुपए प्रति वर्ग मीटर का था लेकिन उन्हें 9 सौ रुपये दिया गया। सीपीएस राम कुमार ने कहा कि पिछले भाजपा सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में 90 लाख रुपये बीघा का रेट फाइनल किया था और रेलवे विभाग भी उसे देने को तैयार था लेकिन किसान विरोधी पिछलेी सरकार ने जानबूझ कर किसानों को सात लाख रुपये बीघा रेट दिया। जो बाजार से भी कहीं ज्यादा कम है। उस दौरान तैनात एसडीएम ने जानबूझ कर लोगों के साथ गलत किया है। उन्होंने तहसीलदार को भी इसका खाका तैयार करने को कहा है। उन्होंने उपायुक्त को किसानों की मांगों से अवगत कराया है।
16 जनवरी को उनके नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा। और समान रेट को लेकर उनसे आग्रह किया जाएगा। बैठक में डीसी सोलन व उनके आश्वासन के बाद किसानों ने दोबारा कार्य चालू करा दिया है। बैठक में किसान चरणदास, पूर्व प्रधान भाग सिंह कुंडलस, बेअंत ठाकुर, पूर्व प्रधान रामेश्वर दास, सिमरनजीत सिंह कुंडलस, बरयाम सिंह, भूपेंद्र सिंह , मोहन, शंकर, संजीव कुमार, समेत दर्जनों किसानों ने भाग लिया।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी