डीसी ने नियुक्त किए पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। उन्होंने बताया कि संजय संख्यान सीपीओ, को जिला स्तर का सहायक व्यय पर्यवेक्षक, मनीष कुमार सहायक प्रबंधक यूको बैंक को 41-चिंतपूर्णी(एससी), कुलदीप कुमार एसीएफए, को 42-गगरेट, कमल किशोर सेक्शन ऑफिसर को 43-हरोली, जगदेव सिंह डढवाल डिप्टी मैनेज़र पंजाब नेशनल बैंक को 44-ऊना व दीपक चौधरी एएसीएफए को 45-कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला अकाउंट अधिकारी पीडब्ल्यूडी अमित कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा के सुरेश कुमार गौतम को रिजर्व में रखा गया है।
अजय ठाकुर, विशाल भारद्वाज व अमरजीत कौर स्वीप आइकन नियुक्त
आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता को चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी के लिए शिक्षित और प्रेरित करने के लिए जिला स्तर पर जिला के तीन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को स्वीप आइकन नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस श्रेणी में पदमश्री व अर्जुन अवार्डी एवं डीएसपी ऊना अजय सिंह ठाकुर, युवा स्पोर्टस श्रेणी में भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी विशाल भारद्वाज तथा दिव्यांग श्रेणी में प्रधानाचार्य विशेष आश्रेय विशेष स्कूल देहलां की मिस अमरजीत कौर को स्वीप आइकन नियुक्त किया गया है।

ब्यूरो रिपरोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें