कोरोना कर्फ्यू; कांगड़ा में जारी रहेंगी जरूरी सेवाएं, बिना कारण आने-जाने पर रोक

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कोरोना कर्फ्यू के मद्देनर कांगड़ा में सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी वहीं बिना कारण आने-जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। धर्मशाला में कोराना कर्फ्यू  के दौरान जारी रहने वाली पाबंदियों पर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने स्पष्ट किया कि पांच से ज्यादा लोगों के इक्ट्टा होने पर राके रहेगी। डीसी ने बताया कि शादियों में पहले की तरह सिर्फ 20 लोगों की इजाजत दी जाएगी इसके अलावा जिला में स्थानीय ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत आक्यूपेंसी के साथ जारी रहेगा।

यह खुला रहेगा

डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला में राशन,डिपो,फल सब्जियों के अलावा डेयरी और मीट शाप्स खुली रहेंगी। इसके अलावा गाडिय़ों की रिपेयर की दुकानें या वर्कशाप्स सुचारू रूप से खुली रहेंगी। जिला में निर्माण कार्य जारी रहेंगे। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में सभी स्वास्थ्य संस्थान खुले रहेंगे। जिला में बैंक 10 से दोपहर 2 बजे खुले रहेंगे। इसके अलावा पेट्रोल पंप, पोस्ट सर्विस जारी रहेगी। इंस्टरस्टेट मूवमेंट पर पहले की तरह नियम रहेंगे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगी। सैलून बंद रहेंगे।