केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजी डीसीसी मंडी

सड़कों पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के सदस्यों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया। शुक्रवार को आयोजित रैली में सदस्यों ने केंद्र और राज्य सरकार ने जनविरोधी फैसले लेकर महगाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इस मौके पर बल्ह क्षेत्र के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने केंद्र सरकार खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया और कहा की केंद्र सरकार द्वारा पैटोल और डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि से आम व्यक्ति की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

उन्होंने पदेश सरकार का घेराव करते हुए कहा कि सरकार ने बस किराए में वृद्धि करके जनविरोधी फैसले लिए है और अगर महंगाई को रोका नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश भर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के सदस्यों ने कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के अगवाई में हिमाचल सरकार पर मंहगाई को बढ़ावा देने के लिए रैली के माधयम से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और पैट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार भी आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन से रैली को शुरू कर सेरी मंच से होते हुए चौहटा में सरकार विरोधी नारेबाजी की।