SP office शिमला का जवान कोरोना पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
शिमला में पुलिस विभाग का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह कर्मी डाक के सिलसिले में एसपी कार्यालय आया था। बीते कल  इसका टेस्ट हुआ और यह पॉजिटिव पाया गया। आज शिमला स्थित SP कार्यालय बन्द रहा, जिसे आज सैनिटाइज़ किया गया। कल फिर से रूटीन कार्य शुरू होगा। कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिस कर्मी के प्राथमिक सम्पर्कों को क्वारन्टीन में भेजा गया है और पांच दिन बाद टेस्ट लिया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही कार्य पर लौटेंगे।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया गया है, वह ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का PSO है। उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी कार्यालय को एहतियात बंद कर दिया गया है और आज कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि कल कार्यालय खुल जाएगा और रोजाना की तरह काम होगा।