मार्ग पर लगाए गए डंगों की फीलिंग करवाना भूला विभाग

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली मैहरे से घोड़ी-धाबीरी सड़क मार्ग के विस्तारिकरण को लेकर सुर्खियों में रहे लोक निर्माण विभाग बड़सर की एक और लापरवाही सामने आई है। सड़क के विस्तारीकरण के निर्माण कार्य के दौरान विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर डगे तो लगाए गए पर उक्त डगों को विभाग के ठेकेदार द्वारा फीलिंग करना भूल गया है। बताते चलें कि मैहरे से घोड़ी धाबीरी सड़क मार्ग पर लगभग 6 महीने पहले विभागीय ठेकेदार द्वारा चिन्हित स्थानों पर डंगे लगवाए गए थे, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा इन डगों की फीलिंग नहीं करवाई गई, जिस कारण वाहन चालकों को किसी भी हादसे का डर लगा रहता है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

गौर रहे कि बरसात का मौसम चल रहा है। अकसर इस मौसम में सड़क पर फिसलन होने के के कारण बाहन स्किट होने से सड़क के किनारे लगे डंगों के कारण बनी खाई में कोई भी वाहन गिर सकता है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला बिझडी से घोड़ी-धबीरी सड़क मार्ग में महारल स्कूल के पास लगे एक विशाल डंगे का है। लगभग 6 महीने पहले लगे इस डंगे की फीलिंग करना छोड़ दिया है।

उक्त स्थान पर सड़क इतनी तंग है कि एक तरफ सरकारी स्कूल की बिल्डिंग है, तो दूसरी तरफ नाला होने के कारण बड़े वाहन के साथ पैदल राहगीर क्रॉस नहीं हो सकते हैं। वही ठेकेदार द्वारा डंगे की फीलिंग न कर उक्त स्थान को दुर्घटनाग्रस्त बना दिया है। वहीं दूसरी तरफ तीखा मोड़ होने के चलते डंगे के निर्माण कार्य से बने इस बड़े गड्ढे ने वाहन चालकों को भी खतरा पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि बिझड़ी से घोड़ी-धबीरी सड़क मार्ग पर लगाए गए डंगों की फीलिंग करवाई जाए, ताकि कोई अनहोनी घटना न हो। उधर, लोक निर्माण विभाग बड़सर सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि ये समस्या विभाग के ध्यानार्थ में है। उन्होंने कहा कि लेबर की कमी के चलते इस कार्य में विलंब हुआ है व जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा।