आखिर कब तक भरेंगे बद्दी-नालागढ़ हाईवे पर ये ‘मौत’ के गड्ढे…

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी से नालागढ़ नेशनल हाइवे 105 की हालत इन दिनों काफी खस्ता होने के कारण यह सड़क इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि सड़क पर चलने वाली बड़ी गाड़ियों से लेकर दो पहिया वाहनों तक के साथ आय दिन सड़क हादसे हो रहे है सड़क पर जगह जगह बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं जिसके कारण, हर रोज सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे है। आपको बताते चले की बद्दी नालागढ़ नेशनल हाइवे का फॉर लाइन बनने जा रहा है, और एनएच-105की जद में आने वाले भवनो को तोड़ा भी जा रहा है, लेकिन सड़क पर जगह जगह गड्ढे पड़ गये है जिसके कारण लोग काफी परेशान है सड़क पर दो दो घंटे तक लम्बा लम्बा जाम लग रहा है।

स्थानीय लोगों ने इन समस्याओं के चलते बताया है कि एनएच विभाग द्वारा सड़क कार्यों को दुरुस्त किया जाता है लेकिन तब जब या तो मुख्यमत्री की रैली का आयोजन होता है या अन्य नेताओं का क्षेत्रो में कोई दौरा होता है पीडब्ल्यूडी प्रशासन की इस आयोजित दौरों के दौरान आंखे खुलती है और आम जनता के लिए एनएच विभाग आंखे मूंद कर बैठ जाते है लोग तो यह भी कहते है की बहुत बार पुलिस अधिकारियों के द्वारा इन खड्डो को भरते देखा गया है।

वह इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि उनके द्वारा एनएचआई के डायरेक्टर के साथ एक मीटिंग की गई थी जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया है, बद्दी नालागढ़ एनएच-105 के पैच वर्क का टेंडर भी हो चूका है, अगले सप्ताह तक बद्दी नालागढ़ सड़क पेच वर्क का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा तथा दुर्घटनाएं ना हो सके, अब देखना यह होगा कि लोगों को इस समस्या से कब तक निजात मिलती है।