दीप ज्योति कौंडल राष्ट्रीय कला उत्सव की पेंटिंग प्रतियोगिता में करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व

एमसी शर्मा। नादौन
कहते हैं पूरी इमानदारी, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से किया गया कार्य अवश्य ही सफलता की ऊंचाइयों को छूता है। ऐसा ही कमाल राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की + 2 विज्ञान की छात्रा दीप ज्योति कौंडल सुपुत्री हेमराज कौंडल, गांव बेला ने राज्य स्तरीय कला उत्सव की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके किया है। जानकारी देते हुए स्कूल के अध्यापक नरेश मलोटिया  ने बताया कि अब यह छात्रा राष्ट्र स्तरीय कला उत्सव में भाग लेगी और पेंटिंग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। यह कला उत्सव भारत सरकार द्वारा हमारे देश, प्रदेश या समाज की कला, संस्कृति और सभ्यता  की अद्भुत और अभूतपूर्व धरोहर के संवर्धन और संरक्षण हेतु प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत में विद्यालय स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है, ताकि संपूर्ण भारत की विविध संस्कृतियों और कलाओं का मिश्रण और संरक्षण हो सके।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भी यह कला उत्सव प्रतिवर्ष अपनी पहाड़ी नाटी, लोक नृत्य, लोक गायन, लोकल त्योहारों और हस्तकला के संरक्षण और संवर्धन हेतु विद्यालय-स्तर से राज्य स्तर तक मनाया जाता है। आज संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी के संकट से ग्रस्त है अतः सभी कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया जा रहा है। इस वर्ष कला उत्सव भी ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि 15 से 17 दिसंबर के बीच हुए ऑनलाइन राज्य स्तरीय कला उत्सव की 4 प्रतियोगिताओं में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की जिला भर में प्रथम आई चार छात्राओं दीप ज्योति कौंडल, श्रुति ठाकुर, रिमझिम और आकांक्षा धीमान ने जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें विद्यालय की दीप ज्योति कौंडल ने पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्य भर में प्रथम स्थान, वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता में श्रुति ठाकुर ने तृतीय स्थान और शास्त्रीय संगीत में रिमझिम ने तृतीय स्थान प्राप्त करके जिला हमीरपुर सहित अध्यापकों अभिभावकों और नादौन शहरवासियों का नाम रोशन किया है। इस अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने सभी बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत और विशेष लग्न के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं प्रदान की और विद्यालय की अन्य छात्राओं को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर, नरेश मलोटिया शास्त्री सहित सभी अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रेमियों को शुभकामनाएं प्रदान की।  दीप ज्योति कौंडल का मार्गदर्शन कर रहे अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री और नरेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार यह छात्रा अद्भुत और अद्वितीय प्रतिभा से संपन्न है और इसने स्वयं की सोच और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उसकी इस पेंटिंग की रचना का मूलभूत उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी लोक संस्कृति, सभ्यता, कला, मंदिर, बर्फ से ढकी हिमालय की ऊंची पहाड़ियां और देवदार आदि के ऊंचे पेड़ों को एक सूत्र में पिरोना है। अपनी पेंटिंग में इसने हिमाचल में होने वाली हर संस्कृति त्योहार आदि को सुंदर और परिपूर्ण ढंग से दर्शाया है।  वही दीप ज्योति ने कहा कि ईश्वर,गुरुजनों और माता-पिता का श्रेष्ठ मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही मेरी सफलता है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सभी की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत रहूंगी। श्रेष्ठ जनों का आशीर्वाद मुझे हमेशा प्राप्त हो।
 फोटो समाचार —- प्रदेश भर में  प्रथम आए चित्र के साथ दीपज्योति व अन्य  अध्यापक गाण।