उद्योग मंत्री ने किया दीप वाटर्स औद्योगिक इकाई का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। देहरा

आज औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टेरेस में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने मैसर्ज दीप वाटर्स औद्योगिक इकाई का शुभारंभ किया। यह कंपनी अमनदीप ग्रुपस एंड कंपनी द्वारा स्थापित की गई है। यह औद्योगिक इकाई विशेषतः मिनरल वाटर, सोडा एवं सॉफ्ट ड्रिंकस उत्पादन करेगी। इस इकाई ने लगभग 12 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया है, जिसमें लगभग 40 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि इस तरह की और औद्योगिक इकाईयों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टेरेस में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसी के साथ लगते बढाल गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु प्रक्रिया जारी है। इस मौके पर इकाई के निदेशक संजीव कुमार जुल्का, डॉ. रमेश शर्मा, शहवाज ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेश कुमार, एक्सईन संजीव, प्रबंधक संदीप शर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद थे।