आयुष हेल्थ सेंटर में लकवे का इलाज

एसके शर्मा। हमीरपुर

भाेटा सलोनी रोड पर स्थित शुक्र खड्ड के पास आयुष हेल्थ सेंटर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। दूरदराज क्षेत्रों के लोग यहां पर बेहतर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आयुष हेल्थ सेंटर शुक्र खड्ड से स्वास्थ्य लाभ ले रहे नंगल के राजकुमार ने कहा कि पिछले एक माह से वह लकवा रोग से ग्रसित था। रोग का अटैक आते ही उसकी जबान चली गई और खाना-पीना भी छूट गया। हर जगह इलाज करवाया, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। फिर भोटा से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित आयुष हेल्थ सेंटर पर उपचार करवाने के बाद 2 सप्ताह के भीतर ही राजकुमार खाना खाने, चलने फिरने व बोलने के लायक हो गया।

सेंटर के प्रभारी डॉ विवेक ने बताया कि लकवे का अटैक सर्दियों में ज्यादा होता है तथा शुगर, हाई ब्लड प्रेशर के रोग चपेट में ज्यादा आते हैं। हेल्थ आयुष सेंटर में इस तरह के रोगियों में सत्या देवी उम्र 62 वर्ष बैजनाथ, तेज सिंह उम्र 49 वर्ष, रविंद्र उना 58 वर्ष, वनित 32 वर्ष मुंबई आदि अपना सफल उपचार करवा कर खुशी से जिंदगी बता रहे हैं। डॉक्टर विवेक ने बताया की ब्रेन अटैक के शुरुआती लक्षण एक हिस्से में सूनापन, जुबान का लड़खड़ाना, चलने फिरने में परेशानी, हाथ पैर का ऊपर नाम उठन आदि को अनदेखा ना करते हुए समय पर चिकित्सकों से जरूर संपर्क करें।