नुआला कार्यक्रम में समाजसेवी राकेश चौधरी ने सम्मानित किए गणमान्य

लोक कलाकार अजय भरमौरी ने नचाए दर्शक

उज्जवल हिमाचल । शाहपुर

शाहपुर के निकट द्रम्मण में नुआले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल के मशहूर लोकगायक अजय भरमौरी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अजय भरमौरी ने पारंपरिक गीतों से ऐसा समां बांधां कि पूरा पंाडाल झूमने पर मजबूर हो गया।

अजय भरमौरी ने शाम नौ बजे के करीब विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद एक के बाद एक भोलेनाथ के स्तुतिगानों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा बोह लाम से लोकगायक राकेश व भरमौर से बबलू ने शानदार प्रस्तुतियां दी। नुआला कमेटी प्रधान कुलदीप व देशराज , राजेंद्र चौधरी,मान सिंह, निक्कू, बाबू राम आदि सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर किया गया। इसमें दिन से लेकर देर रात तक भंडारा भी चला।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर समाजसेवी राकेश चौधरी पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम में कई हस्तियों को नवाजा। सम्मानित होने वाले लोगों ज्यादातर वे शामिल थे,जिन्होंने समाजसेवा व कोरोना काल में शानदार काम किया है। राकेश चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन भाईचारे के प्रतीक हैं। इससे संस्कृति को सजेहने में मदद मिलती है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सिप्पी समुदाय को बधाई दी। चौधरी के साथ घनश्याम गुलेरिया, उमेश दीक्षित, सतीश चौधरी, अनूप कुमार, अजय कुमार आदि गणमान्य मौजूद रहे।

महादेव का परम भक्त है सिप्पी समुदाय

सिप्पी समुदाय भगवान शिव के परम भक्त त्रिलोचन महादेव का वंशज है। इस समुदाय को मणिमहेश की पवित्र डल झील में प्रथम स्नान करने का अधिकार है । इनके स्नान करने के बाद ही इस पवित्र झील को आम जनता के लिए खोला जाता है।