डिपो संचालक वेलफेयर समिति ने मांगों के पूरा होने पर किया सरकार का धन्यवाद

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

आज धर्मशाला में पीडीएस डिपो संचालक वेलफेयर समिति द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष ओबरॉय की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में ज़िला कांगड़ा के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, हरीश सीपी प्रदेश महासचिव, टेक चंद सेनी प्रदेश सह सचिव, मलकीयत सिंह धालीवाल मुख्य सलाहकार व अन्य पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा दस मांगो में से तीन मांगो को मानने पर सरकार का धन्यवाद किया है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष ओबरॉय ने कहा कि खाद्य एवंम आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का तमाम डिपो संचालकों ने ज़ोरदार स्वागत किया है। भविष्य में भी सरकार से अपनी अन्य मुख्य मांगो के प्रति सरकार से संघर्ष करते रहेंगे। हर्ष ओबरॉय ने कहा कि एक प्रतिशत कमीशन को बड़ाकर सरकार ने कुछ तो राहत दी है लेकिन इस कोरोना खंडकाल में डिपो संचालकों को बतौर कोरोना योद्धा की उपाधि से नवाज़ा गया था लेकिन कागजों तक ही सीमित दिखाई दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा बाकी सात मांगो को पूरा करने के लिए मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आश्वस्त किया है जिसके लिए तमाम डिपो संचालक आगामी रणनीति तैयार करेंगे व डिपो संचालकों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहेगा।