सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा की सरकार को दोटूक

2 अगस्त को विधानसभा में कानून लाने की मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर क्षत्रिय महासभा ने फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सरकार को 2 अगस्त को विधानसभा में कानून लाकर आयोग के गठन की मांग उठाई है । इस दिन हिमाचल से लोग विधानसभा के बाहर धरना देंगे और तब तक नही उठेंगे जब तक सरकार सवर्ण आयोग के गठन का फ़ैसला नही लेती है। दो दिन पहले सवर्ण आयोग के गठन को लेकर संगठन मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के बाहर धरने पर बैठ गया था। क्षत्रिय संगठन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहा है। संगठन के अध्यक्ष रमित ठाकुर का कहना है कि अप्रैल में सरकार ने आयोग गठन करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसको लेकर कोई कदम नही उठाया गया। सरकार सवर्ण समाज की अनदेखी कर रही है। इसलिए आयोग ने 2 अगस्त को विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें प्रदेश भर से लोगों को लामबंद कर सरकार को आयोग के गठन के लिए मजबूर किया जाएगा। यदि सरकार फिऱ भी अनदेखी करती है तो प्रदेश में उग्र आंदोलन खड़ा किया जाएगा।