हिमाचलः पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश कांगड़ा को जनसमस्याओं से करवाया अवगत

नरेश धीमान। योल

जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाली धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के प्रधानों और उप प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल बागनी पंचायत के प्रधान श्री सुरेश कुमार पप्पी की अगुवाई में कांगड़ा के नवनियुक्त जिलाधीश निपुल जिंदल के साथ शिष्टाचार भेंट की। और सभी ने अपनी अपनी पंचायतों में आ रही जन समस्याओं के बारे में अवगत करायां। अभी कुछ दिनों पहले ही पाशु, शीला, मनेड, चेतडू, बगली और अन्य पंचायतों में भारी बरसात से आई हुई भयंकर आपदा से हुए नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, बाढ़ से लोगों के घरों में पानी व मिट्टी भर गई थी।

उसके बारे में जिलाधीश महोदय से बात की गई और वहां के लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सभी प्रधानों और उप प्रधानों ने इस आपदा के समय में कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन के साथ चलने का आश्वासन दिया और माननीय जिलाधीश महोदय के साथ यह बात भी रखी कि सभी विभागों को आदेश दिए जाने चाहिए कि जहां पर भी जिस भी पंचायत में यह आपदा या बाढ़ जैसी स्थिति आती है वहां पर लोगों के द्वारा चुने हुए पंचायतों के प्रतिनिधियों की मदद भी ली जाए।

क्योंकि स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों को गांव की समस्या के बारे में गांव के लोगों के बारे में भली-भांति पता होता है। जिलाधीश महोदय ने प्रधानों उप प्रधानों की समस्याओं को बड़ी शांति पूर्वक और बड़ी ही शालीनता के साथ सभी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पंचायतों में आ रही समस्याओं का निपटारा शीघ्र अति शीघ्र किया जाएगा । और आपदा की इस घड़ी में प्रशासन और स्थानीय लोगों का साथ होना बहुत जरूरी है, सभी पंचायतों से आए हुए प्रधानों और उप प्रधानों ने जिलाधीश महोदय की बहुत प्रशंसा की।

यह रहे उपस्थित:-  प्रधान इंदु रानी, सुरेश कुमार, सुमित कुमार, सीमा देवी, सुषमा रानी, मलकीत सिंह, मनजीत सिंह, उपप्रधान कालिदास, विजय सिंह, सूरज, प्रकाश, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार और बॉबी गोस्वामी 
यह भी पढ़ेः- हिमाचलः पंजाब रोडवेज की बस में सवार व्यक्ति से 7.92 ग्राम चिटृटा बरामद
यह भी पढ़ेः- जाने कैसे मुंबई से इंग्लैंड तक चलाते थे राज कुंद्राए एडल्ट फिल्मों का कारोबार