मांगाें काे लेकर सीए से मिला फोर लेन संघर्ष समिति का शिष्टमंडल

विनय महाजन। नूरपुर

फतेहपुर के लाेक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में आज फोर लेन संघर्ष समिति नूरपुर के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा की अगवाई में मुख्यमंत्री से मिला 154 राष्ट्रीय उच्च मार्ग के विस्तारीकरण हेतु कम मुआवजा राशि के निर्धारण के विरोध में ज्ञापन सौंपा व एसडीएम नूरपुर द्वारा 25,02,21 को पारित किए गए अवार्ड लेटर को निरस्त करके नए मार्केट वैल्यू के आधार पर मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाए। अन्यथा कंडवाल से भेड़ खड्ड तक के मुआवजा राशि के निर्धारण को तुरंत निरस्त करके टू लेन मात्र पीडब्ल्यूडी की अपनी जगह को लेकर सौंदर्यकरण किया जाए।

इस मौके पर करीब तीन साै के करीब फोर लेन पीड़ितों ने अपने दुःख-दर्द को साझा किया। इस शिष्टमंडल में मुख्यतः समिति के महासचिव विजय हीर, उपाध्यक्ष सुभाष पठानिया, भारत भूषण बक्शी, सरदारा सिंह, जेके महाजन, सुरिंदर सिंह, शाम सिंह, आशु शर्मा, राम चंद शास्त्री, ईश्वर शर्मा, मुल्तान सिंह, गौरव शर्मा, बृज नंदन, अरविंद गुलेरिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने समिति को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या के समाधान के लिए अति शीघ्र भू-अधिग्रहण अधिकारी की दर को पुनर्विचार के लिए रखा गया है।