चुनावों के दृष्टिगत धर्मशाला और पालमपुर में आदर्श आचार संहिता लागू : उपायुक्त

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला और पालमुपर में चुनावों के दृष्टिगत धर्मशाला और पालमपुर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम धर्मशाला और पालमपुर को अपने स्तर पर समितियों के गठन करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वयन की निगरानी की जा सके।

17 वार्ड के पार्षदों के लिए 7 अप्रैल को होगा मतदान
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नम्बर 1 से 17 के पार्षद के चुनाव के लिए 7 अप्रैल को चुनाव होना है और प्रचलित अधिनियम और नियमों के अनुसार नगर निगम धर्मशाला के मेयर और उप महापौर के कार्यालय के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिये नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-एवं-सब-डिविजनल ऑफिसर (सिविल), धर्मशाला (प्राधिकरण) के कार्यालय में 22, 23 और 24 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 3.00 बजे तक तक दाखिल किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के प्रपत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के 25 मार्च, 2021 को सुबह 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी की वापसी की सूचना उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा 27 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे के बीच दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि नाम वापसी के समय के तुरंत बाद 27 मार्च,2021 को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूची सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, धर्मशाला द्वारा अपने कार्यालय के सूचना पट्ट और अन्य विशिष्ट स्थानों पर नगर निगम धर्मशाला के स्थानीय अधिकार क्षेत्र में 22 मार्च, 2021 को या उससे पहले प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की स्थिति में 7 अप्रैल, 2021 को सुबह 8 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच मतदान होगा और मतदान के उपरांत 7 अप्रैल को ही मतगणना नगर पालिका मुख्यालय धर्मशाला में की जाएगी।