दिल्‍लीः जेरीकैन डोरस्टेप से डीजल की होगी होम डिलीवरी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी में 20 लीटर जेरीकैन में डीजल की डिलीवरी के लिए दिल्ली मुख्यालय वाले स्टार्ट-अप- हमसफर इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।

दिल्‍ली वासियों के लिए अच्‍छी खबर है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी में 20 लीटर जेरीकैन में डीजल की डिलीवरी के लिए दिल्ली मुख्यालय वाले स्टार्ट-अप -हमसफर इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। दरवाजे पर डिलीवरी की सुविधा 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए है। जेरीकैन में डोरस्टेप डीजल डिलीवरी, जिसका शीर्षक सफर 20 है, से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है। दरवाजे पर डीजल की थोक आपूर्ति कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है। नई पहल से छोटे आवश्यकता वाले ग्राहकों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ेः- हिमाचलः पंजाब रोडवेज की बस में सवार व्यक्ति से 7.92 ग्राम चिटृटा बरामद
यह भी पढ़ेः- जाने कैसे मुंबई से इंग्लैंड तक चलाते थे राज कुंद्राए एडल्ट फिल्मों का कारोबार