बारिश से दिल्ली की सड़कें बनी तालाब, मिंटो ब्रिज आवाजाही के लिए बंद

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह हो रही  तेज बारिश ने 100 से अधिक सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया है। कई सड़कों पर तो घुटनों तक पानी भर गया है। गुरुग्राम, फरीदबाद, नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश के बाद जलभराव के चलते सड़कों का बुरा हाल है। बारिस का आलम यह है कि चार पहिया वाहनों की निकासी भी मुश्किल हो रही है, तो पैदल चलने वाले भी परेशान नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बारिश का दौर शनिवार दिनभर रुक-रुक कर चलता रहेगा। ऐसे में दिनभर लोगों को जगह-जगह जलभराव के चलते परेशान होना पड़ सकता है। इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए जलभराव वाले रास्तों से नहीं जाने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ेः सबारियों से भरी एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त

उधर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है। ऐसे में मिंटो रोड से नई दिल्ली जाने वाले यातायात को बाराखम्बा की तरफ व कमला मार्किट की तरफ से आने वाले यातायात को दीनदयाल उपाध्याय व कमला मार्किट गोल चक्कर की तरफ डाइवर्ट किया गया है।