दिल्ली के बबलू ने जीता पनसाई का दंगल, पठानकोट के काका उपविजेता

दिल्ली के नरेश ने जीती छोटी माली, ऊना के प्रिंकल उपविजेता

Delhi's Bablu wins Pansai's Dangal, Pathankot's Kaka runner-up
उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन के पनसाई स्थित पंजवीर छिंज मेला कमेटी की ओर से विशाल दंगल का आयोजन किया गया। बड़ी माली पठानकोट के काका व दिल्ली के बबलू के बीच हुई जिसमें रोमांचक मुकाबले में दिल्ली के बबलू ने जीत दर्ज की। बड़ी माली के विजेता को 11 हजार व गुर्ज व उपविजेता पहलवान को 9100 रुपये व गागर दी गई। विजेता पहलवानों को पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने सम्मानित किया।
छोटी माली दिल्ली के नरेश व ऊना के प्रिंकल के हुई जिसमें दिल्ली के नरेश ने जीत दर्ज की। छोटी माली के विजेता पहलवान नरेश को 7100 रुपये व उपविजेता को 5100 रुपये दिये गए।
इससे पहले नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने मेले का शुभारंभ किया। दंगल से पहले निकाली गई शोभायात्रा में विजय अग्निहोत्री, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वन्दना योगी, कमेटी के चेयरमैन सतपाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, प्रोफेसर जेपी अग्निहोत्री व गांव के प्रबुद्धजन शामिल हुए। दंगल में पंजाब, जम्मू कश्मीर व हरियाणा के पहलवानों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
जालन्धर से दीपक ने कमेंटरी से दर्शकों का दिल जीत लिया। शायरी के बीच पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए दर्शकों का भी मनोरंजन किया।
नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने विजेता पहलवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि पहलवान अखाड़े की शान होते हैं। उन्होनें कहा कि मेले मेल जोल का माध्यम हैं। ये मेले हमे अपनी संस्कृति से जोड़े रखते हैं। अग्निहोत्री ने पंजवीर छिंज मेला कमेटी को अपनी ओर से 31 हजार रुपये देने घोषणा करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी।

संवाददाताः एमसी शर्मा