एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई मांगपत्र पर काेइ कार्रवाई: सुशांत

विनय महाजन। नुरपुर

डॉ राजन सुशांत ने आज फतेहपुर विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता से रू-ब-रू हाेते हुए कहा कि उन्होंने जो मांगपत्र मुख्यमंत्री को दिया था, उस पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है और अपनी घोषणा के अनुसार एनपीएस कर्मचारियों, गरीब किसानों, बेरोज़गार युवाओं और पोंग बांध विस्थापितों को उनका हक दिलाने के लिए और पेट्रोल, डीज़ल, गैस सिलेंडर, खाने वाले तेल, राशन एवं सीमेंट, बिजली और पानी के दामों को सस्ता करवाने के उद्देश्य से 22 मार्च को फतेहपुर की धरती से एक बहुत बड़े प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुआत होगी।

उन्होंने कहा कि वह अनिश्चित कालीन धरने को शुरू करने जा रहे हैं, जो शाह नहर आंदोलन की तरह एक सफल आंदोलन होगा। सुशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके चेहते सरकारी तंत्र का पूरा दुरपयोग कर रहे हैं। सरकारी राजस्व को अधिकारियों की मौजूदगी में चूना लग रह है और मुख्यमंत्री बार-बार ऋण लेने में डटे हैं। पंजाब व हिमाचल सीमा पर हिमाचल में सरेआम अवैध रूप से चल रहे इस धंधे को रोकने में जयराम सरकार का प्रशासन आखिर इन माफियाओं पर जनहित में निष्पक्ष कार्रवाई करने मे असहाय लग रहा है। ऐसा लगता है कि सरकार का रिमोट किसके पास है। इस मौके पर अनेक लोगों ने सुशांत को सहयोग दिया।