बीबीएन में अचानक हुई कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, प्रशासन सख्त

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत हाल ही में कोरोना वायरस के नए मामले आने के उपरांत उपमंडल प्रशासन नालागढ़ व जिला पुलिस बद्दी निरंतर कड़ी कार्रवाई कर रहा है तथा इस विषय में शून्य सहनशीलता की नीति को अपनाया जा रहा है। यह जानकारी एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर द्वारा नालागढ़ में कोविड-19 से संबंधित नियमों की अनुपालना के निरीक्षण के उपरांत दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाल ही में उपमंडल में कोरोना के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि जन सहयोग के बिना कोरोना वायरस काबू पाना असंभव है। उन्होंने क्षेत्र निवासियों से अपील की कि इस वैश्विक महामारी को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर जाने से गुरेज करें, घरों से बाहर विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोएं अथवा सैनेटाइज करें।

इससे पहले एसडीएम नालागढ़ ने मुख्य बाजार नालागढ़ तथा बस स्टैंड के अलावा हेरिटेज पार्क नालागढ़ का भी औचक निरीक्षण किया तथा उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क पहनने सहित सभी नियमों की अनुपालना बारे निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों, दुकानदारों तथा बसों के चालकों व परिचालकों को निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव के संबंध में सरकार व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों तथा बसों इत्यादि में मास्क न पहनने वालों पर भारी भरकम जुर्माना किया जाएगा तथा इस संबंध में आदेशों की अवहेलना करने पर दुकानदारों तथा चालकों व परिचालकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारी सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थलों तथा बसों का दौरा करेंगे तथा बिना मास्क के व्यक्ति का फोटो खींच कर उसके पते पर ही चालान भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी नालागढ़ राज कुमार सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।