राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने की मांग, DC के माध्यम से पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। सोलन

देश की बात फाउंडेशन के रीजनल कोऑर्डिनेटर रणबीर सिंह मन्ढोत्रा ने जिला अधिकारी कृतिका कुल्हारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया। जिसमें देश की बात फाउंडेशन ने देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने की मांग की मन्ढोत्रा ने बताया कि देश की बात फाउंडेशन सकारात्मक राष्ट्रवाद और नवराष्ट्र निर्माण को मध्य नजर रखते हुए देश के लिए काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि देश में शिक्षा नीति स्वास्थ्य नीति जैसी कई अनेक नीतियां बनी हुई है किंतु रोजगार के लिए देश में कोई नीति नहीं है। देश की बात फाउंडेशन ने सिर्फ राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने की मांग ही नहीं कि अपितु नीति का ड्राफ्ट बनाकर भी सरकार को प्रस्तुत किया है।

इस मौके पर जिला समन्वयक वंदना आनंद व एडवोकेट राजीव नेगी, जगभूषण आनंद , सुनील कुमार, सुदेशबाला, एडवोकेट राजीव शर्मा, सुशील पवंर विशेष रूप से मौजूद रहे।