विभाग के सुस्त रवैये काे लेकर लाेगाें ने किया प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बीती रात टांडा मार्ग पर एक वृक्ष के गिरने के बाद रास्ता जाम हो गया। सुबह जब इस वृक्ष को हटाने का प्रयास किया गया, तो भारी मात्रा में महिलाओं सहित लोगों की भीड़ वहां इकट्ठे हो गई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन महिलाओं का कहना था कि इस मार्ग पर करीब आधा दर्जन वृक्ष गिरने के कगार पर हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन पेड़ों को काटने को लेकर विभाग को कई बार अवगत करवाया और लिखित रूप से भी शिकायत की, लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नहीं हुआ। एसडीएम अभिषेक वर्मा मौका स्थल पर टीम सहित पहुंचे, तो उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र इन वृक्षों को हटा दिया जाएगा, ताकि लोगों को कोई परेशानी ना आए। टांडा मार्ग का रास्ता बंद होने की वजह से यातायात बंद रहा और मरीजों को टांडा तक पहुंचने में भी कठिनाई हुई और उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ा।