ना चाहिए घर, न ही फेक्टर वन…! चाहिए तो सिर्फ फेक्टर टू

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर गगल चौक में प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण में प्रभावितों को दिए जाने वाले मुआवजे से नाखुश पंचायत प्रतिनिधियों ने आज गगल चौक पर जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं गग्गल पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणाें ने माैन जूलुस भी निकाली। गगल चाैक में एकत्रित लाेगाें ने अपने विराेध में कहा कि हमें कांगड़ा हवाई अड्डा का विस्तार कतई मंजूर नहीं है और सरकार बसी-वसाए हमारे आशियानाें काे उजाड़ने में उतारू हाे गई। उन्होंने कहा कि जब भी मांगाें को लेकर जिला प्रशासन व सरकार से वार्ता करने को कहा जाता है, तो उसमें भी ग्रामीणाें को आधी-अधूरी जानकारी दी जाती है। विराेध में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण की तैयारी के बीच गत शनिवार को भी राहत एवं पुनर्वास पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था।

 

विस्थापितों को दिया जाए चार गुणा मुआवजा 

बैठक में एयरपोर्ट विस्तार से प्रभावित हो रही पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। पंचायत प्रतिनिधियों का दो टूक कहना है कि विस्थापितों को चार गुणा मुआवजा दिया जाए, वरना एयरपोर्ट विस्तार सरकार भूल जाए। अधिकारियों ने बैठक कहा कि फेक्टर वन के तहत ही मुआवजा दिया जा सकता है, फेक्टर टू के लिए पॉकेट अलो नहीं करती। इस पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पॉकेट अलो नहीं करती है, तो एयरपोर्ट विस्तार के प्रोजेक्ट को वाइंडअप कर दो।

 

गग्गल से सनाैरां चाैक तक एक माैन जुलूस निकाला 

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत हमें घर नहीं चाहिए और न ही फेक्टर वन चाहिए, हमें सिर्फ फेक्टर टू चाहिए और उसे लेकर रहेंगे, हमारा इसके बिना गुजारा नहीं है। सरकार व जिला प्रशासन के इस रवैया को लेकर आज कई पंचायताें के प्रतिनिधियों और ग्रामीणाें ने गग्गल चाैक से लेकर सनाैरा चाैक तक एक माैन जुलूस भी निकाला गया। लाेगाें का कहना था कि अगर सरकार और प्रशासन काे हमारी जाे विभिन्न मांगाें हैं, उन्हें पूरा करती हैं, ताे हमें एयरपाेर्ट बनाने में काेई ऐतराज नहीं है और अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गई ताे हम एयरपाेर्ट के लिए एक इंच भी अपनी कीमती भूमि नहीं देंगे।

यह रहे मौजूद

उन्हाेंने कहा कि हमारी इस लड़ाई में न ताे काेई मंत्री और न ही हमारा चुना हुआ विधायक हमारा साथ दे रहा है। जब इलेशन का समय हाेता है, सब के सब चले हाेते हैं, लेकिन इस समय जब हमें इन लाेगाें की सख्त जरूरत है, ताे काेई आगे नहीं आ रहा है। इस माैके पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चाैधरी, विभिन्न पंचायताें के प्रतिनिधि, ग्रामीण इस विराेध प्रदर्शन में शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें