चीन के खिलाफ़ शिमला में तिब्बती समुदाय का प्रदर्शन

चीन के कब्जे के विरोध में 64वीं वर्षगांठ पर निकाला रोष मार्च

Demonstration of Tibetan community in Shimla against China

उज्जवल हिमाचल। शिमला

तिब्बतियों के राष्ट्र विद्रोह की 64वीं वर्षगांठ की याद में आज क्षेत्रीय तिब्बतियन युवा कांग्रेस ने शिमला में चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ शेर ए पंजाब से डीसी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तिब्बत की आज़ादी की मांग की।

यह भी पढ़ेंः BJP विधायक विपिन परमार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने दी नसीहत- सोच समझकर करें बयानबाजी

इस मौके क्षेत्रीय तिब्बतीन युवा कांग्रेस का सदस्य दोरजे तेलसिन ने कहा कि आज के दिन चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया था। वर्ष 1959 में दलाईलामा को तिब्बत के धार्मिक व आध्यात्मिक नेता को अपने सरकारी मन्त्रियों की परिषद के साथ भारत में पलायन होने को मजबूर होना पड़ा था।

चीन तिब्बत में लगातार अत्याचार कर रहा है जिसके खिलाफ़ आज देश और दुनिया भर में तिब्बती समुदाय के लोग विरोध जाहिर कर रहे हैं। तिब्बती समुदाय के लोग देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा है जिसमें भारत सरकार और आम लोगों से भी साथ देने का आह्वान किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।