अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले वामपंथी संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Demonstration of leftist organizations against the central government before International Women's Day
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले वामपंथी संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। शिमला
8 मार्च को विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाएगा इससे पहले वामपंथी संगठनो ने शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इन संगठनों का कहना है कि केंद्रीय बजट में सरकार ने मजदूरों और महिलाओं के बजट में कटौती कर इनके हितों को नुकसान पहुंचाया है।

वामपंथ ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने मनरेगा जैसी जरूरी योजनाओं के बजट में कटौती कर दी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों और महिलाओं का रोजगार छिन गया है।

यह भी पढ़ेंः मणिकर्ण में स्थिति शांतिपूर्ण, पंजाब के लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीरः मुख्यमंत्री

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश सचिव फालमा चौहान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी संगठनों ने मांग की है कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 200 दिनों का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराना होगा।

इसके अलावा महिलाओं के लिए पुरुषों के बराबर रोजगार व 600 दिहाड़ी तय की जाए। मजदूरों के लिए बनाए गए 44 श्रम कानून, नई शिक्षा नीति को निरस्त किया जाना चाहिए। महिलाओं के साथ पूरे देश भर में अत्याचार हो रहे हैं जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।