महिला जनवादी समिति का प्रदर्शन, बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई हो रद्द

Women's People's Committee
महिला जनवादी समिति का प्रदर्शन

मनीष ठाकुर। कुल्लू

गुजरात में हुए गोधरा कांड के दौरान एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और सीबीआई जांच के बाद सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को उम्रकैद की सजा दी गई। लेकिन अब गुजरात सरकार के द्वारा उन्हें रिहा कर दिया गया है। जिसका अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति ने विरोध किया है।

बिलकिस बानो के दोषी के रिहाई को रद्द करने की मांग को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तो वहीं मांग रखी गई कि सभी दोषियों को फिर से सजा दी जाए।

इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कुल्लू के महासचिव ममता नेगी ने बताया कि गोधरा कांड में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके परिवार को भी मार दिया गया। इस दौरान सीबीआई जांच में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा भी दी गई। वहीं हाल ही में गुजरात सरकार के द्वारा माफी कानून के तहत उन सभी दोषियों को रिहा कर दिया गया। जो बिल्कुल भी सही नहीं है।

ममता नेगी का कहना है कि उस समय सरकार के द्वारा बिलकिस बानो को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की बात कही गई थी। लेकिन वह भी आज तक पूरी नहीं की गई है। ममता ने कहा कि भारतीय महिला समिति मांग करती है कि सभी दोषियों की रिहाई को रद्द किया जाए और उन्हें सजा दी जाए। इसके अलावा सरकारी नौकरी के बारे में जो घोषणा की गई है उसे भी पूरा किया जाए।