महिलाओं के साथ हो रहे शोषण को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त!

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष गांधी वाटिका में जोगिंद्रनगर प्रशासन व नगर परिषद जोगिंद्रनगर के द्वारा महिलाओं के किए शोषण व मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्य को बंद किए जाने के विरोध में नगर परिषद के पार्षद अजय धरवाल, ममता कपूर, व शीला देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने धरना दिया।

इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए पार्षद अजय धरवाल ने कहा की पीछे एक माह पूर्व नगर परिषद जोगिंद्रनगर के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत 115 से अधिक महिलाएं कार्य कर रही थी जो की आम व गरीब परिवारों से संबंध रखती थी लेकिन जब महिलाओं का इस योजना के अंतर्गत कार्य करते हुए नगर परिषद जोगिंद्रनगर के द्वारा बिना हैंड ग्लब्स व मास्क दिए गंदी नालियों को साफ करवाया गया, सिर पर मैला उठवाया गया, ऑनलाइन प्रतिदिन जब पोर्टल पर एक माह तक किसी भी महिला की हाजरी नहीं लगाई गई।

इसके इलावा महिलाओं को अपने वार्ड में रोजगार न प्रदान करते हुए दूसरे वार्डों में कार्य पर भेजा गया, महिलाओं के द्वारा इस योजना के अंदर किए गए कार्य का मेहनताना भी नहीं दिया गया तो इस प्रकार से हो रहे महिलाओं के शोषण के खिलाफ जब स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर व धरना दे कर अवगत करवाया गया लेकिन महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने की बजाए प्रशासन ने नगर परिषद की गलतियों पर पर्दा डालने हेतु इस योजना को बंद कर इन महिलाओं के पेट पर लात मारने का कार्य किया।

प्रदेश सरकार जहां आए दिन खुद को महिला हितैषी होने का दावा करती है तथा महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाने का दावा करती है वहीं दूसरी और सरकार के दावों के विपरीत उसका प्रशाशन महिलाओं का इन योजनाओं के अंतर्गत शोषण करने पर उतारू है और जब इस के खिलाफ महिलाएं आवाज उठाती हैं तो उसको इंसाफ देने की बजाए दबाने का प्रयास प्रशाशन कर रहा है जो की बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जायेगा।

महिलाओं के सम्मान की इस लड़ाई को आगे भी जारी रखा जायेगा तथा महिलाओं का सर झुकने नहीं दिया जाएगा। सथानीय प्रशाशन को महिलाओं के मान सम्मान के लिए झुकना होगा व उनके हुए शोषण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करनी होगी तथा इस योजना के अंतर्गत फिर से जल्द से जल्द महिलाओं को सम्मान सहित कार्य पर बुलवाना होगा व उनका मेहनताना देना होगा अन्यथा इस आंदोलन को ओर बड़े स्तर पर आगे बढ़ाया जायेगा जिस की सारी जिम्मेवारी प्रशाशन की होगी।

महिलाओं के सम्मान के साथ कोई भी समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर पार्षद ममता कपूर व शीला देवी ने भी अपने विचार रखे ओर कहा कि जिस नगर परिषद की मुखिया ही महिला हो ओर फिर भी महिलाओं का शोषण तो यह एक बड़ी विकट स्थिति है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।