भटेहड़ स्कूल में अध्यापकों की समस्या को जल्द किया जाएगा हलः प्रकाश राणा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

ग्राम पंचायत चौंतड़ा के गांव कोहरा व भटेहड़ का एक शिष्टमंडल एसएमसी प्रधान बिमला देवी की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक स्कूल भटेहड़ अध्यापकों की समस्या के चलते विधायक प्रकाश राणा से मिला। इस अवसर पर विधायक ने उनकी समस्याएं सुनते हुए कहा कि इस स्कूल में 34 बच्चे हैं और 2 अध्यापक हैं। इसके लिए हमने आज ही डिप्टी डायरेक्टर से बात की है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां पर अध्यापक पोस्ट को भर दिया जाएगा। इसके बाबजूद भी किन्हीं कारणों से अध्यापक नहीं आता है तो हम वहां के लिए एक अध्यापक डेपुटेशन में भेज देंगे। दूसरा इस स्कूल में सुलभ सौचालय की भी सही व्यवस्था न होने के चलते हम इसके लिए भी धन का प्रावधान करेंगे। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि आपकी जो भी समस्या होगी उसका हम प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।