DAV पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में मनाया गया खेल दिवस

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

आज खेल दिवस के उपलक्ष्य पर डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां में विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। आज क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो खेलों में विद्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। क्रिकेट में 12 ओवर का मैच रखा गया। जिसमें महात्मा हंस राज हाउस और महात्मा आनंद स्वामी की एक टीम और दूसरी ओर स्वामी विवेकानंद और एपीजे अब्दुल कलाम सदन की टीम ।

दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने आर्यन, शम्भू, अधव, अभिषेक, निकष, रोहन, सम्मुख, आर्यन, संयम, मानव, उदय, प्रशांत, अरमान, वरुण, समीर, दिव्यांश, पीयूष, आदित्य, विशद, आशीष, अनमोल, हिमांशु, यश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रन से वरुण की टीम को शम्भू की टीम ने हराया। इसके अलावा कबड्डी में निकष की टीम ने शम्भू की टीम को 5 पॉइंट्स से हार दिखाई।

प्रधानाचार्या एकता ने विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को वार्षिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक बलराज और राघविन्दर ने स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को मेजर ध्यान चन्द की ओर प्रेरित किया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।