ज्वालामुखी जलशक्ति विभाग कार्यालय के बाहर व्यापार मंडल का प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी शहर में जल शक्ति विभाग द्वारा थमाए गए 3 सालों के पानी के बिलों को लेकर आज व्यापार मंडल ज्वालामुखी अध्यक्ष अनीश सूद की अगुवाई में व्यपारियों व स्थानीय लोगों ने कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग ज्वालामुखी प्यारे लाल को ज्ञापन पत्र भी सौंपा। ज्ञापन पत्र देने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद ने बताया कि जलशक्ति विभाग ने 3 सालों के पानी के बिल शहरवासियों व व्यापारियों को थमा दिए और एक साल कोरोना काल मे जब सब बन्द था, शहर में हर छोटी बड़ी दुकान आदि भी बन्द रही उसका बिल भी साथ ही थमा दिया गया कोई रियायत नही दी गई।

3 सालों के बाद हजारों रुपयों का भारी भरकम बिल थमा दिए गए और कोरोना काल मे अतरिक्त बोझ उन सभी पर डाल दिया गया। इसी के चलते आज व्यापार मंडल व शहरवासियों ने यहां कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन पत्र जल भक्ति विभाग को सौंपा। जलशक्ति विभाग एसडीओ ने आश्वस्त किया है आगे से ऐसा नही होगा। अनीश सूद ने बताया कि उनकी मांग है कि कोरोना काल के बिल माफ किये जाएं।

एसडीओ प्यारे लाल ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा आज एक ज्ञापन दिया गया है जिसमे उन्होंने मांग की थी कि बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को 6 माह का समय दिया जाए। उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर उपभोक्ताओं को 3 माह का समय दिया गया है। उपभोक्ता 3 माह में किश्तों में बिल जमा करवा सकते हैं और उन्हें कोई पेनल्टी नही लगेगी और आने वाले समय मे हर 6 माह बाद पानी के बिलों को दिया जाएगा और जमा करवाया जाएगा। केवल कोरोना के कारण व सरकार के दिशा निर्देशो के चलते 3 साल बिल नही दिए गए आगे से ऐसा नही होगा।