सुकेत व्यापार मंडल की चेतावनी से हरकत में आया विभाग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के सुंदरनगर में सुकेत व्यापार मंडल के द्वारा आज प्रस्तावित धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आ गया है। विभाग के द्वारा आज सुबह आनन फानन में अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित रेस्ट हाउस चौक पर उड़ रही धूल की समस्या के हल के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि सुंदरनगर शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पिछले 7-8 माह से सब-वे का कार्य चला हुआ है।
इस निर्माण कार्य के कारण मौके पर 24 घंटे धूल ही धूल मौजूद रहती है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों द्वारा इस संबंध में प्रशासन और विभाग को भी बार-बार अवगत करवा चुके है। लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकल रहा था। इस पर सुकेत व्यापार मंडल ने आज मौके पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी,जिस पर विभाग ने पहले ही कार्रवाई करते हुए मौके से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के द्वारा व्यापारी के साथ एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर मौजूद रेस्ट हाउस चौक पर धरना प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिषाशी अभियंता डीआर चौहान ने अपनी टीम सहित आज सुबह मौके पर पानी का छिड़काव व जेसीबी मशीन के माध्यम से कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों के द्वारा मौके पर समय-समय पर पानी के टेंकर के माध्यम से पानी का छिड़काव करने के लिए भी आश्वस्त किया गया है। सुरेश कुमार ने स्थानीय व्यापारीयों से भी अपील की है कि अपनी दुकानों के आगे समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें।