अवैध खनन पर विभाग की कार्रवाई

दो महीने में दर्ज किए 69 मामले, 52 हजार राजस्व वसूला

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला की खड्डों में अवैध खनन पर विभाग ने शिकंजा कसा है। विभाग ने 69 मामले पिछले दो माह में दर्ज किए हैं और 52 हजार के करीब राजस्व सरकारी खजाने में जमा करवाया है। यही नहीं विभाग ने जिला की दो खड्डों के चोर रास्ते भी बंद किए हैं, ताकि कोई भी खनन माफिया इन रास्तों से अवैध खनन को अंजाम न दे सके। बता दें कि हमीरपुर जिला में खनन माफिया खड्डों को छलनी करने में लगा हुआ है। हालांकि खनन विभाग हमीरपुर ने वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भी खनन माफिया पर लगातार शिकंजा कसा हुआ है।

विभाग की मानें तो जून माह में जहां अवैध खनन के 40 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं जुलाई माह में 29 मामले खनन माफिया के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। उनसे अब तक 52 हजार रुपये का राजस्व वसूला जा चुका है, जिसे सरकारी खजाने में जमा किया गया है। खनन विभाग ने इसके अलावा जिला में दो खड्डों के रास्ते धनेटा व कश्मीर के बीच में मान खड्ड में बंद किए हैं, ताकि कोई भी इन खड्डों में अवैध खनन न कर सके।