30 मार्च से पहले जमा करवाएं बिजली के बिल नहीं तो कटेगा कनेक्शन

30 मार्च से पहले जमा करवाएं बिजली के बिल, नहीं तो कटेगा कनेक्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् लिमिटेड (HPSEBL) ने बिजली का बिल जमा करवाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। एसई इंजीनियर पुनीत सोंधी (SE Er. Punit Sondhi) के कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं करवाएं है वह अपने निजी कार्यालय में जाकर जमा करवाएं।


यह खबर पढ़ेंः क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर 4.29 करोड़ रुपये होगें खर्च : अरिंदम चौधरी


सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि परिचालन वृत कांगड़ा के अधीन आने वाले समस्त विद्युत उपमंड़लों जैसे कांगड़ा, नगरोटा बगवां, देहरा, हरिपुर, धर्मशाला, पालमपुर, शाहपुर, रैत, बैजनाथ, पपरोला, मारंड़ा, बडोह ,रानीताल व भवारना के कैश काउंटर में दिनांक 30-03-2023 को दिन के 3ः00 बजे तक खुले रहेंगे। अतः आम जनता से अपील है कि वह सम्बधित कार्यालयों में जाकर अपना बिजली का बिल जमा करवाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।