उपमुख्‍यमंत्री के लिए भाजपा विधानमंडल नेता की बैठक आज

उज्जवल हिमाचल। पटना

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ यह तय हो जाएगा कि नई सरकार में उपमुख्‍यमंत्री (Deputy CM) कौन बनेगा। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस पटना पहुंच चुके हैं। बीजेपी के चुनाव पर्यवेक्षक व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पटना पहुंचने वाले हैं।

बीजेपी की बैठक के बाद राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुने जाने के साथ उनका मुख्‍यमंत्री बनना तय हो जाएगा। आज ही वे राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनडीए की बैठक में अगली सरकार के स्‍वरूप पर भी विचार किया जा सकता है।

बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों व विधान पार्षदों की बैठक पूर्वाह्न 10 बजे के बाद पटना में हो जा रही है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ यह तय हो जाएगा कि नई सरकार में उपमुख्‍यमंत्री कौन बनेगा। एनडीए की सरकार में उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी बनते आए हैं। आगे भी उनके ही उपमुख्‍यमंत्री बनने की उम्‍मीद है। हालांकि, राम मंदिर के शिलान्‍यास की पहली ईंट रखने वाले कामेश्‍वर चौपाल के नाम की भी चर्चा है।

बैठक में अगले मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रतिनिधित्‍व को लेकर भी विचार किया जाएगा। विदित हो कि बीजेपी विधानमंडल दल की इस बैठक के पहले केंदीय नेतृत्‍व ने उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी को दिल्‍ली बुलाया था। वहां नई सरकार के गठन और संभावित मंत्रियों के नाम पर उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव से बात हुई।

इसके बाद वे शनिवार को पटना लौट आए। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल होंगे, जबकि कई पुराने मंत्रियों की इस बार छुट्टी हो जाएगी। बीजेपी की बैठक के बाद अपराह्न 12:30 बजे से एनडीए की अहम बैठक होगी। बैठक में गठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर औपचाहिक मुहर लगा दी जाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री आवास में एनडीए नेताओं की अनौपचारिक बैठक हुई थी, जिसमें घटक दलों के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए थे। आज की बैठक में एनडीए के घटक दल नीतीश कुमार में विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍हें अपना नेता चुन लेंगे।