उपायुक्त ने देहलां स्थित आश्रय स्कूल का किया निरीक्षण

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
उपायुक्त राघव शर्मा ने बुधवार को देहलां स्थित विशेष बच्चों के आश्रय स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास खंड अधिकारी केएल वर्मा भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने आश्रय स्कूल के विकास में जन सहयोग, योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों तथा विशेष बच्चों की पढ़ाई बारे जानकारी ली। उपायुक्त ने आश्रय में चल रहे कार्यों की सराहना की।

यह भी पढ़ेंः  MLSM कॉलेज के समीप 7.49 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार

इस अवसर पर राघव शर्मा ने विशेष बच्चों को एक म्यूजिकल सिस्टम भी गिफ्ट किया और बच्चों को दिवाली के उपलक्ष्य में मिठाईयों का वितरण भी किया। इस मौके सुरेश एरी, प्रधान एचआरपीसी, अश्वनी कालिया, सचिव, शम्मी जैन ट्रेजरर, केपी सूद, डीआर थिंड, सुमित शर्मा, मोहित चौधरी, जगत राम, परविंदर शारदा सहित अन्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें