उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने हाटेश्वरी माता मंदिर में नवाया शीश

राज्य सरकार कर रही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज रोहडू उपमण्डल में स्थित हाटेश्वरी माता मंदिर में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन हाटेश्वरी माता मंदिर परिसर के रख-रखाव के लिए प्रतिबद्ध है और इसके सौंदर्यीकरण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार जिला में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और युवा पीढ़ी को अध्यात्म की ओर प्रेरित होने का आह्वान किया ताकि वे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर सके।

 

अनुपम कश्यप ने क्षेत्र में युवा पीढ़ी में नशाखोरी की समस्या पर चिंता व्यक्त की और समाज के प्रबुद्ध लोगों व अभिभावकों से आह्वान किया कि वे जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग करे ताकि नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाया जा सके और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके तथा युवा पीढ़ी सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित हो सके। इस अवसर पर हाटेश्वरी माता मंदिर न्यास के पदाधिकारीगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें