प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी मत्स्य अखेट कर रहे लाेग

एमसी शर्मा। नादौन

प्रशासन के चेतावनी के बावजूद लोग व्यास नदी की ओर जाने से रुक नहीं रहे हैं। नादौन व्यास नदी किनारे बने संपर्क मार्ग से नदी की और आसानी से उतरा जा सकता है। यही कारण है कि यहां से उतरकर लोग पानी के समीप जाकर मछली पकड़ते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं, आजकल मछली पकड़ने पर प्रतिबंध भी जारी है, परंतु कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन की चेतावनी की अवहेलना करते हुए देखे जा सकते हैं। वीरवार को ऐसे ही लोगों को पानी में उतर कर मछली पकड़ते हुए देखा गया। सुबह सवेरे सैर पर निकले लोगों ने बताया कि सुबह सवेरे ही यह लोग चुपके से वहां पहुंच जाते हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है कि रोजाना ऐसे स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नियमों की अवहेलना करते हो पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।