हिमाचल : सनौरां में मांझी खड्ड से हुए नुकसान का ब्यौरा विधायक के समक्ष रखा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

सनौरां पंचायत का प्रतिनिधिमंडल पंचाय प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में विधायक पवन काजल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मांझी खड्ड में आई बाढ़ से गांव में हुए नुकसान का ब्यौरा रखा। सुनीता देवी ने कहा कि गगल के वार्ड नंबर पांच में जीप योग्य रास्ता बाढ़ से बह गया है। यही नहीं गांव का शमशान घाट भी बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है। इसके साथ पंचायत भवन के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से गगल पंचायत के काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने विधायक से पंचायत में इन कार्यों को दोबारा करवाने की मांग रखी।


विधायक काजल ने आश्वासन दिया है कि बरसात खत्म होते ही वार्ड पांच के रास्ते का पुनर्निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं पंचायत भवन की सुरक्षा के लिए करेट वायर लगाई जाएगी। शमशान घाट का भी जल्द निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर उप प्रधान रजनीश कुमार, विनोद कुमार, दविंदर कुमार, महिंद्र सिंह, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।