अन्य राज्यों में बिगड़े हालात से सीख लें मुख्यमंत्री : पूर्व सीपीएस

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे खतरनाक रूख अख्तियार कर रही है। कोविड-19 के प्रदेश में बढ़ रहे प्रसार को लेकर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अन्य राज्यों में बिगड़े हालात से सीख लेने की नसीहत दी है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से एसओपी जारी तो हो रही है, लेकिन इन एसओपी को कड़ाई से लागू करवाने के लिए सरकार के पास किस प्रकार का तंत्र मौजूद नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए तो दिशा-निर्देश जारी कर देती है, लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा पधर में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम के मौके पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की अवेहलना की गई। वहीं, सरकार के द्वारा मंडी में शिवरात्रि मेला आयोजित कर भी सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम अवहेलना की गई। मुख्यमंत्री जयराम को नसीहत देते हुए सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अन्य राज्यों में बिगड़े हुए हालात से समय रहते सबक लें।

सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कुंभ मेले का आयोजन हुआ और अब यह महामारी पूरे देश में फैल रही है। यह एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने भाषणों में सराजी होने को लेकर बड़े-बड़े बयान देते हैं, लेकिन ये सब हवा-हवाई बातें हैं। सोहन लाल ठाकुर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बाकी सब छोड़कर इस महामारी से बचाव को लेकर कार्य करने की ओर ध्यान दें।