5 वर्षाें में निर्दलीय विधायक का कांगड़ा क्षेत्र में विकास जीरो : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की और हर घर हर गांव हर वार्ड में कार्यक्रम के तहत मंगलवार काे पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र काकू ने विभिन्न गांवाें मेें विकास पद यात्रा विकास का अलख जगाया। उन्हाेंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास व ग्रीन रेब्युलेशन हरित क्रांति के लिए विकास पद यात्रा करते हुए घर-घर जाकर लाेगाें से रू-ब-रू हुए व ग्रामीणों को संबोधित कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और बाकी समस्याओं के लिए विभाग को आदेश जारी किए।

जयराम सरकार की विकास की पदयात्रा पर बोलते हुए उन्हाेंने कहा कि पिछले 5 वर्षाें में निर्दलीय विधायक का कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास जीरो प्रतिशत रहा। उन्हाेंने कहा कि पिछले 5 वर्षाें में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए 20 वर्ष पिछड़ गया।

यह भी पढ़ें : पौधारोपण कर मनाया ओमप्रकाश ने जन्मदिवस

अब साढ़े तीन वर्षाें में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र को 350 करोड़ रुपए सड़कों, पुलो, जल जीवन मिशन व अन्य विकास योजनाओं के लिए दे चुके हैं, जिसमें अभी ताजा तरीन हाल में 15 दिन पहले जल जीवन मिशन में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योजना के तहत रजियाणा बांध के लिए एक करोड़ 25 लाख रूपए (1.85) करोड़ रुपए जारी किए हैं।

इसके तहत पाइपे डाली जा रही हैं, वे काम शुरू है। जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हर घर नल शुद्ध पानी योजना के तहत गांव गाहलियां, ठाकुरद्वारा, रानीताल, भंगबार व रजियाणा को 8 करोड़ रुपए दिए, जिससे 20 हजार जनता को लाभ होगा व गांव भडवाल, अनसोली व मटाैर के लिए 2 करोड़ रुपए दिए, जिससे 2300 आबादी को फायदा होगा व गांव जोगीपुर, नटेहड़ फेस 2 व हलेड़कला 2 करोड़ रूपए दिए, जिससे 5500 आवादी को फायदा होगा व गगल में ट्यूबल के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए दिए, जिससे 3200 आबादी को फायदा होगा, जिससे शुद्ध पानी हर घर जल नल पहुंचेगा। मेरे समय काल में छोटी वेई बड़ी बेई ठाकुरद्वार में रोड बना था।

गाहलियां से जटेहड़ रोड मेरे समय काल में बना था। मेरे समय काल में गाहलियां, ठाकुरद्वारा, डाका पलेरा गांव के लिए 2 करोड़ रुपए पेयजल योजना लेकर आया था। अब 6 गांव जल जीवन मिशन के तहत गांव गाहलियां, ठाकुरद्वारा, रानीताल, डाका पलेरा, रजियाणा, भंगवार के लिए 8 करोड़ रुपए शुद्ध जल को लेकर आया हूं।

गाहलियां गांव को सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपग्रेड करवाया। 2 करोड़ रुपए का साइंस ब्लॉक बनवाया था। मैं जनता से प्रार्थना करना चाहता हूं की जो लोग ढकोंसले मारकर झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं व पिछले पांच वर्षाें में बतौर निर्दलीय विधायक कुछ नहीं कर पाए। लोकसभा के चुनावों में उन्हें हार का परिणाम मिल गया था, अब विकास राग भूल कर सरकार को कोसने में समय व्यतीत कर रहे हैं।