राहुल उपमन्यु बने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर

मुनीष कोहली। शाहपुर

शाहपुर में रह रहे चम्बा जिला के प्रतिष्ठित कांग्रेस परिवार से संबंधित राहुल उपमन्यु को प्रदेश युवा कांग्रेस का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस मुबारक मौके पर राहुल ने कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा, लगन, मेहनत व ईमानदारी से करेंगे। विदित रहे कि राहुल हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष पंडित जयवंत राम के परपोते एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पंडित शिवकुमार उपमन्यु के पोते हैं।

 

यह जानकारी राहुल के परिवारजनों ने देते हुए बताया कि उपमन्यु परिवार की चौथी पीढ़ी के चिराग राहुल सभ्य, सुसंस्कृत, सुशिक्षित व सौम्य स्वभाव के हैं। राजनीति के प्रति उनके रुझान व दृढ़ इच्छा-शक्ति को भांपते हुए राहुल की प्रारंभिक राजनीतिक शिक्षा- दीक्षा राजनीति के चाणक्य के नाम से विख्यात उनके दादा पंडित शिवकुमार उपमन्यु के सानिध्य में हुई। विशेष है कि पूर्व में राहुल के पिता अनुरंजन उपमन्यु ने छात्र राजनीति के नेता के रूप में एवं चाचा राजीव उपमन्यु ने कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रभारी रहकर, कांग्रेस पार्टी को सुदृढ़ करने में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान की हैं। ऐसे में राहुल की ताजपोशी को लेकर परिवार, मित्र गणों व क्षेत्र भटियात के निवासियों में खुशी का माहौल है।