खोली का विकास मेरी प्राथमिकता : विधायक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा खोली गांव से कच्छयारी तक खस्ताहाल सड़क को एक सप्ताह भीतर चकाचक कर दिया जाएगा। विधायक निधि से सात लाख रुपए सड़क को स्वीकृत किए हैं। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत खोली गांव में पवन काजल ने कहा खोली मेरी कर्म भूमि है। यही से जिला पार्षद बनकर उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की है। खोली का विकास मेरी प्राथमिकता है। गांव में 26 हैंडपंप लगाकर घर घर पीने का पानी पहुंचाया गया है।

किसानों की उपजाऊ जमीन को स्कोड खड्ड के वहाव में बहने से रोकने के लिए लगभग दो करोड़ रुपए से कंक्रीट के करेट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा मटोर में राजकीय डिग्री कॉलेज खुलने से क्षेत्र के युवा वर्ग को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने की पहल की है। कॉलेज के भवन निर्माण के लिए वो प्रयासरत है। काजल ने मौजूदा भाजपा सरकार पर गगल में आईटी पार्क मटोर डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण में अडंगा डालने का आरोप लगाते हुए कहा बेरोजगारों को रोजगार देने में भाजपा डबल इंजन सरकार नाकाम रही है।

काजल ने ग्रामीणों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनकर करोना के विरूद्ध जंग लड़ने का आह्वान किया। काजल ने कहा जान है, तो जहान है। ऐसे में लोग किसी तरह की लापरवाही न बरतें। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया ने कहा प्रदेश सरकार की नकारात्मक कार्यप्रणाली से करोना फैल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को करोना से बचाव बारे जागरूक करेंगे। पंचायत प्रधान अजमीत कुमारी, विमला, शुभ्रा देवी, महिला मंडल प्रधान ललिता देवी, स्वर्णकंता, हेमा सैनी, लक्ष्मी, अरविंद, साहिल व मोहित सैनी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।