कड़कती धूप में घुटनों के बल श्री नैना देवी मंदिर पहुंचा श्रद्धालु

Devotees reach Shri Naina Devi temple on their knees in scorching sun

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में अपनी मनोकामना को लेकर एक भक्त घुटनों के बल मंदिर में पहुंचा। बताया जा रहा है कि यह श्रद्धालु पांच बार मंदिर में घुटनों के बल चलकर पहुंच चुका है। हाथ में झंडे प्रसाद की टोकरी, तपती धूप, माताजी के प्रति ऐसा श्रद्धा और विश्वास कि हर कोई हैरान रह जाए।

गोपालगंज बिहार से आए श्रद्धालु किशन प्रशाद का कहना था कि माताजी के दरबार में वह पांच छह बार आ चुका है। अभी उसकी आधी ही मनोकामना पूर्ण हुई है लेकिन आधी मनोकामना उसकी अभी भी पूर्ण होना बाकी है।

यह भी पढ़ेंः लेखा परीक्षा का प्राथमिक उद्देश्य त्रुटियां खोजने की बजाय नीतियों में सुधार करनाः राष्ट्रपति

उसने बताया कि उसके परिवार पर पीढ़ी दर पीढ़ी भारी संकट था। पहले उसके दादा के ऊपर संकट आया उसके पिता के ऊपर और अब उसके ऊपर संकट मंडरा रहा है लेकिन माताजी ने आधा निदान कर दिया है और आधा बाकी है उसने कहा कि जब तक माता उसकी पूरी मनोकामना नहीं करती है उसी प्रकार कठिन यात्रा करके माता के दरबार में पहुंचता रहेगा।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।