ध्यानु भगत की समाधि पर श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

एमसी शर्मा। नादौन

ध्यानु भगत की जयंती पर वीरवार को नादौन नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल एवं उनके सहयोगियों ने ध्यानु भगत समाधि पर पूजा-अर्चना की। जस्सल ने बताया कि ऐतिहासिक ध्यानु भगत समाधि पर दूर-दूर से भक्तगण आकर ध्यानु भगत के दर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले समाधि परिसर में साफ-सफाई की गई और उसके बाद वहां पर पूजा-अर्चना की गई। जस्सल ने बताया कि बहुत से भगत ज्वाला माता के दर्शन करने के बाद यहां पर आकर ध्यानु भगत के दर्शन करते हैं। जस्सल ने बताया कि ध्यानु भगत लंबे अरसे तक नादौन की ब्यास नदी के तट पर बैठकर मां ज्वाला जी भक्ति किया करते थे तथा हर रोज सुबह व्यास नदी को पार करके नादौन से 12 किलोमीटर दूर ज्वालाजी जाकर मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद वापस नादौन आया करते थे।