चिंतपूर्णी मंदिर में अब प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे भक्त

प्रशासन ने हटाया प्रतिबंध, बैठकर भजन करने को भी हरी झंडी

उज्जवल हिमाचल। ऊना

मां चिंतपूर्णी के दरबार में भक्त अब मंगलवार से प्रसाद चढ़ा सकेंगे। इससे पहले पिछले साल 17 मार्च को कपाट बंद होने के बाद भक्त अभी तक गर्भ गृह में प्रसाद नहीं चढ़ा पा रहे थे। 17 मार्च को मंदिर के कपाट बंद होने के बाद 10 सितंबर को मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं को केवल दूर से दर्शन के लिए खोले गए थे, श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद तो लेकर जा सकते थे। परंतु प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध था। अब श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने प्रसाद चढ़ाने पर लगाई पाबंदी को हटा दिया है। श्रद्धालु अब मंदिर में प्रसाद चढ़ा पाएंगे।

इससे पहले सोमवार को मंदिर में लगाए गए बैरिकेड को भी हटा लिए गए, जिससे श्रद्धालु अब मंदिर के कैंपस में बैठकर पूजा अर्चना व भजन भी कर पाएंगे। मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया मंदिर आयुक्त व जिला उपायुक्त के निर्देशों के बाद मंगलवार से अब श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद चढ़ा पाएंगे और मंदिर में बैठकर पूजा अर्चना भी कर पाएंगे।