कछुआ चाल से हाे रहा गली का निर्माण कार्य, लाेग परेशान

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन अंब एनएच से शहर के गुरुद्वारा साहिब द्वार से लेकर अप्पर बाजार की ओर जाने वाली गली का कार्य गत 3 माह से रुका होने पर लोगों में भारी रोष है। वार्ड-6 के स्थानीय लोगों ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है। राकेश सोनी, करतार चंद, तिलक राज, हंस राज, देवेंद्र मेहता, नीलम सोनी, सुरेश सोनी व दर्शना आदि ने बताया कि यहां रास्ते में पेवर टाइल बिछाने के लिए करीब 3 माह पूर्व सड़क मार्ग को उखाड़ा गया था, तब से लेकर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि खुदाई करने के कारण यहां बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं और उनमें कीचड़ भर चुका है, जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

आसपास के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन यहां गड्ढों के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका भी घरों से निकलना कठिन हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह कई बार इस बारे नगर पंचायत से आग्रह कर चुके हैं, परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाया गया है।

उन्होंने मांग की है कि शीघ्र इस कार्य को पूर्ण करवाया जाए। इस संबंध में नंप अध्यक्ष तरुण कपिल ने बताया कि शीघ्र ही नादौन नगर पंचायत में कनिष्ठ अभियंता की स्थाई नियुक्ति होने जा रही है, नियुक्ति होते ही प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूर्ण करवा दिया जाएगा।