मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने से पहले लेनी होगी दर्शन पर्ची : एसडीएम

अंकित वालिया। कांगड़ा

एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन की नोटिफिकेशन जारी की है।उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन का पालन करते हुए अब कांगड़ा के वज्रेश्वरी मंदिर में अन्य राज्यों से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन के अनुसार नए नियम बनाए गए हैं। जिनके अंतर्गत अन्य राज्यों से मंदिर के दर्शन करने के लिए आने वाला कोई भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचने से पूर्व मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रशासन द्वारा जारी की गई दर्शन पर्ची लेकर ही मंदिर में दर्शन कर पाएगा।

यह भी पढ़े : सीएम जयराम ने ओबीसी वर्ग को दिया विशेष सम्मान : ओपी चौधरी

अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची की व्यवस्था करने के लिए तीन जगह दर्शन पर्ची प्राप्त करने के लिए काउंटर बनाए गए हैं। जहां से श्रद्धालु दर्शन पर्ची प्राप्त कर सकेंगे। दर्शन पर्ची प्राप्त करने के तीन काउंटर संयुक्त भवन कार्यालय कांगड़ा, एमसी ऑफिस कांगड़ा और कांगड़ा मंदिर के बाहर मंदिर सराय होंगे। राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना नियमों की नई गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा।

यह भी पढ़े : केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई की जननी : चंद्र कुमार

उन्होंने बताया कि हिमाचल के लोगों को मंदिर में दर्शन करने के लिए दर्शन करने से पूर्व अपना पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइंस का सही प्रकार से पालन करवाने के लिए और आने वाले नवरात्रों को देखते हुए 30 होमगार्ड, मंदिर कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी इस व्यवस्था को सही तरीके से लागू करवाने के लिए तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और हिमाचल के रहने वाले लोगों से यह अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। प्रत्येक व्यक्ति कोरोनावायरस से बचने के लिए अपना अपना सहयोग दें। कोरोना महामारी से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पूरी तरह पालन करें। ऐसी व्यवस्था पैदा ना होने दें जिससे पहले की तरह कोरोना महामारी का संकटमय माहौल पैदा हो जाए।